Second, Europe stands at a crossroads with respect to its Muslim population. Of the three main future prospects - everyone getting along, Muslims dominating, or Muslims rejected - the first is highly improbable but the second and third seem equally possible. In this context, the Swiss vote represents a potentially important legitimation of anti-Islamic views. The vote inspired support across Europe, as signaled by online polling sponsored by the mainstream media and by statements from leading figures. Here follows a small sampling: दूसरा, अपनी मुस्लिम जनसंख्या को लेकर यूरोप दोराहे पर खडा है। भविष्य के लिये तीन सम्भावनायें हैं- सभी लोग एकसाथ चलें, मुस्लिम पूरी तरह हावी हो जायें या फिर मुसलमानों को अस्वीकार कर दिया जाये। पहली सम्भावना अधिक है पर दूसरी और तीसरी सम्भावना भी उतनी ही प्रबल है। इस सन्दर्भ में स्विस मत इस्लाम विरोधी विचार को मान्यता प्रदान करने की अपार सम्भावनाओं से भरा है। इस मतदान को समस्त यूरोप में समर्थन प्राप्त हुआ है। इस बात की पुष्टि अनेक मुख्यधारा की मीडिया द्वारा कराये गये आन लाइन सर्वेक्षण और अग्रणी लोगों के वक्तव्यों से होती है।